Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather News: 14 जिलों में झमाझम बारिश, टूटा वर्षा का रिकॉर्ड; 1 सितंबर तक बारिश का अनुमान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:20 AM (IST)

    हरियाणा में लगातार बारिश से कई जिलों में जलभराव हो गया है। हिसार के शाहपुर गांव में ड्रेन टूटने से खेतों में पानी भर गया। फतेहाबाद में अंडरपास में बस फंस गई यात्रियों को बचाया गया। वर्षा जनित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक सितंबर तक बारिश की संभावना है।

    Hero Image
    हरियाणा में लगातार दो दिनों से बरिश हो रही है

    जागरण संवाददाता l हिसार,पानीपत।  प्रदेश में दो दिन से लगातार खुलकर वर्षा हो रही है। इन दिनों सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। हिसार के शाहपुर गांव में दो जगह बरसाती पानी की ड्रेन और सिवानी माइनर एक जगह से टूट गई। इससे शाहपुर गांव और बाकी दो जगहों पर खेतों में पानी भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में अंडरपास में रोडवेज बस फंस गई। सवारियों को रेस्क्यू किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी एक सितंबर तक लगातार प्रदेश में वर्षा हो सकती है। वर्षा जनित हादसों में तीन मौत भी हुई हैं।

    इधर जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद कर दिया है। ये ट्रेनें कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं। बारिश के चलते यातायात ठप हो गया है।

    कच्ची दीवार के नीचे दबने से बुजुर्ग की मौत

    सिरसा के कागदाना में वर्षा के कारण कच्ची दीवार गिरने से 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान कृष्ण कुमार की मौत हो गई। वह सूखा चारा लाने गए थे, तभी दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी।

    करंट से मासूम की मौत

    बहादुरगढ़ में दुकान के शटर में आए करंट से 10 वर्षीय कृष की जान चली गई। कृष किराना स्टोर के पास से निकल रहा था। l

    बाइक पर गिरा पेड़, सवार की मौत

    पंचकूला में चलती बाइक पर पेड़ गिर गया। इसमें चालक टिक्कर ताल के रामपाल की मौत हो गई। वो माेरनी से लौट रहा था। कई ट्रेन कैंसिल हुई हैं।

    कैथल में स्कूल की दीवार गिरी, घग्गर का जलस्तर बढ़ा

    मंगलवार को हुई वर्षा में राजौंद व कलायत में कपास की फसल और सीवन क्षेत्र में सब्जी की फसलों को ज्यादा नुकसान है। गांव ग्योंग के नजदीक रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। गांव रोहेड़ियां के राजकीय प्राथमिक पाठशाला की दीवार सोमवार शाम को गिर गई। घग्गर में जलस्तर 13,090 क्यूसेक से बढ़कर 14,630 क्यूसेक हो गया है।