Hisar News: सवालों के जवाब न देने पर गुस्साए प्रिंसिपल ने 9 साल के छात्र की कर दी पिटाई; हालत नाजुक
हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में सवालों का जवाब न देने पर प्रिंसिपल ने नौ साल के एक दलित लड़के की कथित तौर पर पिटाई कर दी। यह घटना बुधवार को हरियाणा के हिसार में हुई और पुलिस ने दोषी प्रिंसिपल पर एससी - एसटी अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम (जेजे अधिनियम) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

हिसार, आईएएनएस। हरियाणा के हिसार से ऐसी खबर सामने आई है जिसने स्कूल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। हरियाणा के एक सरकारी स्कूल में सवालों का जवाब न देने पर प्रिंसिपल ने नौ साल के एक दलित लड़के की कथित तौर (Principal Beat Student in Hisar School) पर पिटाई कर दी। यह घटना बुधवार को हरियाणा के हिसार में हुई और पुलिस ने दोषी प्रिंसिपल पर एससी-एसटी अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम (जेजे अधिनियम) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज (FIR Registered against Principal) किया है।
तीसरी क्लास में पढ़ता है छात्र
ये मामला तब सामने आया जब बच्चे ने गुरुवार को अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा का बेटा तीसरी कक्षा का छात्र है और सरकारी स्कूल में पढ़ता है।
हिसार के सरकारी अस्पताल में किया रेफर
शिकायतकर्ता ने हिसार पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर को स्कूल के प्रिंसिपल ने उससे कुछ सवाल पूछे, जिसका वह जवाब देने में असफल रहा। इसके बाद गुस्से में आकर स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिसके कारण बच्चे के निजी अंगों पर भी चोटें आईं। उसने बताया कि सूचना मिलते ही हम स्कूल पहुंचे और बच्चे को ले गए। हम उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) जहां से उसे सरकारी अस्पताल हिसार रेफर किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद हमने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है।
सवाल के नहीं दिए थे जवाब
ठीक ऐसा ही मामला 17 अगस्त को सामने आया था, जहां एक 12 वर्षीय लड़के को उसके स्कूल शिक्षक ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था क्योंकि वह अपनी हिंदी पाठ्यपुस्तक अपने साथ लाना भूल गया था। शिक्षक ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा के कक्षा 6 के छात्र को इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।