Haryana News: कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से पुलिस ने हटाया धरना, बाहरी लोगों पर भड़काने का आरोप
हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर छात्रों का धरना पुलिस ने हटाया। छात्रों पर अन्य विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और नाजायज दबाव बनाने का आरोप है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और गेट से धरना हटाया। कुछ बाहरी लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है।

जागरण संवाददाता, हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के धरने के संदर्भ में डीएसपी सुनील ने बताया कि 20 अगस्त को कुछ छात्रों ने लगभग 4-5 घंटे के लिए धरना शुरू किया था। प्रशासन से किए गए वादे के बावजूद उन्होंने धरना खत्म नहीं किया।
वहीं, विश्वविद्यालय के कई अन्य छात्रों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र, हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर विरोध में शामिल होने के लिए नाजायज दबाव बना रहे हैं।
इतना ही नहीं, जिन छात्रों ने प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया, उन्हें इंटरनेट मीडिया पर भी निशाना बनाया जा रहा है।
इस कारण विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच अशांति, उत्पीड़न और मनोवैज्ञानिक दबाव की स्थिति बन गई है।
समय समय पर अलग अलग छात्रों के समूह ने आकर शिकायत दी कि गेट नंबर 4 बंद किए जाने से विद्यार्थियों, शिक्षकों और आम नागरिकों को भी असुविधा हो रही है।
कुछ धरनारत छात्रों ने बिना अनुमति के कूलर, टेंट इत्यादि लगाना शुरू कर दिया, जिससे ये प्रतीत होने लगा कि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 को फिर से स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। इससे गेट पर छात्रों, शिक्षकों व अन्य लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होने लगी थी।
हालात को देखते हुए बीती रात पुलिस ने बिना किसी बल प्रयोग के गेट नंबर-4 पर धरना दे रहे छात्रों व कूलर, टेंट आदि को वहां से हटाकर आवागमन सुचारू करवाया।
कुछ बाहरी लोगों को हिरासत में लिया गया है जो छात्रों को भड़का रहे थे और अपनी राजनीति स्वार्थ-सिद्धी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के विवि का माहौल खराब कर रहे थे, उनसे पूछताछ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।