Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार में विवाहिता को शादी के 1 महीने बाद मिली मौत, पति ने गला दबाकर की हत्या

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 02:52 PM (IST)

    हिसार में विवाहिता को शादी के 1 महीने बाद ही मौत मिली। पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रितु का विवाह उगलन गांव के राहुल से 1 महीने पहले हुआ था ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिसार में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।

    उकलाना(हिसार), संवाद सहयोगी। हिसार के उकलाना के निकटवर्ती गांव बुड्ढा खेड़ा में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में  विवाहिता रितु की हत्या उसके पति राहुल ने गला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की बहन नीतू ने बताया कि रितु का विवाह उगलन गांव के राहुल से 1 महीने पहले हुआ था विवाह के बाद से ही दोनों में अनबन रहने लगी थी तथा वह गांव छोड़कर बुड्ढा खेड़ा में किराए के मकान पर रहने लग गए थे नीतू ने बताया कि घर ठीक ढंग से चलता रहे इसी जिससे बुड्ढा खेड़ा में मकान किराए पर ले कर दिया था रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ है तथा सुबह जब उसने अपनी बहन का फोन मिलाया तो मिल नहीं पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर आकर उसने जब देखा तो उसकी बहन का शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसका पति राहुल फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास सिंह, थाना प्रभारी बलवंत सिंह एफएसएल की टीम के डॉक्टर अजय सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए नीतू के बयान पर मामला दर्ज किया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।