Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar: साइबर ठगी का नया तरीका, रोजगार का लालच देकर होटलों की वेबसाइट पर कमेंट करवा कर रहे लाखों का फ्रॉड

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 07:42 AM (IST)

    Hisar News हरियाणा के हिसार में साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। साइबर ठग पहले रोजगार का विज्ञापन फेसबुक पर देते है। इसके बाद लोगों को वाट्सएप पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    साइबर ठगी का नया तरीका, रोजगार का लालच देकर होटलों की वेबसाइट पर कमेंट करवाकर करते है लाखों का फ्रॉड

    सुभाष चंद्र, हिसार: साइबर ठगों ने इन दिनों ठगी का नया तरीका ईजाद किया है। साइबर ठग पहले रोजगार का विज्ञापन फेसबुक पर देते है। इसके बाद लोगों को वाट्सएप पर मैसेज करते है और उनकी आइडी बनवाकर पहले दिन छह टास्क देते है। इसमें बाद वाट्सएप पर एक लिंक भेजते है। इसे खोलने पर किसी होटल व रेस्टारेंट की वेबसाइट खुल जाती है। साइबर ठग इन वेबसाइट पर होटलों व रेस्टोरेंट को फाइव स्टार रैंक देने और इस पर अच्छे कमेंट करवाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद टेलिग्राम पर एक अन्य से बात करवाकर 150 रुपये खाता में डाल देते है। यहां से ठगी का खेल शुरु हो जाता है। बेरोजगार युवक सोचते है कि उनके खाता में 150 रुपये आ गए है। लेकिन दूसरे दिन फिर से छह टास्क करवाने की बात कहते है, लेकिन छठे टास्क में 200, 500, 700, 1000, 2500, 5000, 15000 और इससे अधिक रुपये से रिचार्ज करने को कहते है। इनके बदले में अधिक रुपये लेने का लालच देते है।

    इसके बाद तीसरे, चौथे दिन टास्क के नाम पर लगातार रिचार्ज करवाते है और अधिक रुपये का लालच देते है, लेकिन बाद में रुपये देने से मना कर देते है और आइडी हैक कर देते है। बाद में इनके नंबरों पर बात भी नहीं हो पाती। हिसार में इस तरह के दो मामले अब तक आ चुके है। वहीं अन्य शहरों में भी इस तरह के कई मामले मिल चुके है।

    केस-1: टास्क पूरे करवाने के नाम पर 2, 51,900 रुपये ठगे 

    उपरोक्त साइबर ठगी का एक मामला शनिवार को ही सामने आया। इसमें न्यू विनोद नगर के रहने वाले पंकज से साइबर ठगों ने रुपये डबल करने का लालच देकर 2,51,900 रुपये ठग लिए। उसने बताया कि 12 मई को उसके वाट्एसप पर एक मैसेज आया था। जिसमें यूटयूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने को लेकर आरोपितों ने उसे 50 से 150 रुपये प्रत्येक सब्सक्राइब का आफर दिया। उन्होंने उसे टेलिग्राम पर मैसेज लिख कर भेजने को कहा।

    इसके बाद उन्होंने उसे टेलिग्राम पर एक आइडी भेज दी। इस आइडी से वीडियो सब्सक्राइब करके स्क्रीन शाट मांगे। इसके बाद उसे अपने खाता में 150150 रुपये राकेश कुमार के नाम से प्राप्त हुए। 13 मई को उसे प्रीपेड टास्क का आफर दिया और उसे यूपीआइडी में 1500 रुपये डालने पर 30 प्रतिशत प्राफिट होने का आफर दिया गया। उसने 1500 रुपये भेज दिए। जिसके बदले उसे 2050 रुपये उसके खाता में भेजे। इसके बाद 106.70 और 300 रुपये उसके खाते में आ गए।

    स्‍कैनर देकर ट्रांसफर करने को कहा 

    इसके बाद उन्होंने एक और प्रीपेड टास्क में उससे 5800 की राशि एक स्कैनर देकर ट्रांसफर करने को कहा। उसने यह रुपये भेज दिए। इसके बाद 3000 रुपये पेटीएम भी करवाए। उसे अपनी आइडी से बिटकाइन खरीदने को कहा गया। यह पूरा होने पर लगभग 30 मिनट बाद उसकी रुपये भेजे गए। लेकिन इसके बाद दोबारा से 9600 रुपये लिए गए। उन्होंने 28,000 एक और यूपीआइडी पर ट्रांसफर करवाए।

    आखिरी टास्क बोलकर 68000 की मांग की और 50 प्रतिशत प्रोफिट बताया। इसके बाद उससे 136000 की रकम मांगी गई। पैसे न होने की वजह से उसने मना किया तो पूरे पैसे डूबने की बात कहीं गई। उसने उसी शाम को लोन व उधार लेकर उनको जोधपुर के एक खाता में 1,36,000 की रकम और ट्रांसफर की। इसके बाद भी आरोपितों ने उसके पैसे वापस नही किए और उससे 1,36,000 की मांग की गई। उसने सारे पैसे वापस करने के लिए, लेकिन उसके पास ओर पैसे न होने की वजह से उसने पैसे ट्रांसफर करने से मना कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

    केस - 2

    हिसार के ही एक युवक से करीब 15 दिन पहले इसी तरह से टास्क देकर उससे करीब एक लाख रुपये ठगे गए थे। आरोपितों ने इस युवक को रोजगार का लालच दिया था, जिसके बाद शुरुआत में उसे 150 रुपये दिए गए। इसके बाद 1500 रुपये उसने जमा करवाए तो उसे बाद में 2200 के करीब रुपये प्राप्त हुए। लेकिन बाद में आरोपितों ने उससे करीब एक लाख रुपये ठग लिए थे।