हिसार में पुलिस की कार्रवाई, ढाबा संचालक पर हमला और जातिसूचक गालियां देने वाला आरोपी गिरफ्तार
हिसार में बरवाला रोड स्थित फौजी पंजाबी ढाबा के संचालक पर हमले के आरोप में पुलिस ने अंकुर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सुनील कुमार के अनुसार आरोपियों ने शराब पीने की जिद की और मना करने पर जातिसूचक गालियां दीं हमला किया और नकदी व अंगूठी चुरा ली। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, हिसार। सदर थाना पुलिस ने बरवाला रोड स्थित फौजी पंजाबी ढाबा संचालक पर हमला, जातिसूचक गालियां देने तथा नकदी व अंगूठी चोरी करने के मामले में बुगाना निवासी अंकुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीड़ बबरान निवासी सुनील कुमार, जो फौजी पंजाबी ढाबा का संचालक है, उसने सदर थाना में शिकायत दी थी कि 11 मई को जुगलान निवासी कुलदीप बेनीवाल व उसके साथियों ने होटल पर शराब पीने की जिद की।
मना करने पर उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं, जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें मारी और नकदी व अंगूठी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर नामजद व अन्य के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने आरोपित अंकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।