हिसार: रेलवे अधिकारी बनकर दिया नौकरी और शादी का झांसा, 5 लाख की ठगी करने वाला धीरेंद्र गिरफ्तार; कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से रेलवे अधिकारी बनकर नौकरी और शादी का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित धीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपित ने उससे सरकारी नौकरी दिलाने और शादी करने का वादा करके पांच लाख रुपये ठगे।

जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे अधिकारी बनकर नौकरी और शादी का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गांधी नगर वासी आरोपित धीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित धीरेंद्र को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
रिमांड के दौरान ठगी के रुपये बरामद की जाएगी। मामले की जांच अधिकारी एएसआइ अंजू बाला ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि स्वयं को रेलवे अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलाने और शादी करने का झांसा दिया।
अप्रैल से मई 2024 के बीच आरोपित ने पीड़िता से करीब पांच लाख रुपये की ठगी की। जब पीड़िता ने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से गांधी नगर निवासी आरोपित धीरेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान ठगी की गई राशि की बरामदगी, अपराध में प्रयुक्त तरीकों के बारे में पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।