हरियाणा में अब ऐप से पता चल सकेगी लाइव लोकेशन, बेटियों की सुरक्षा के लिए शुरू हुई नई पहल
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की छात्रा कशिश ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट अटैंडेंट एप बनाया है। इस एप से हॉस्टल से बाहर जाने वाली लड़कियों की लाइव लोकेशन का पता चल सकेगा जिससे अभिभावकों और वार्डन को उनकी स्थिति की जानकारी रहेगी और उनकी परेशानी कम होगी। कशिश ने बताया कि इस एप को बनाने का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना है।

जागरण संवाददाता, हिसार। हास्टल में आने-जाने पर लड़कियों को रजिस्टर में पूरी एंट्री करनी पड़ती है। काफी बार हास्टल से जाने के बाद वह देरी से पहुंचती है तो अभिभावक परेशान हो जाते हैं।
इस समस्या को हल करने के लिए गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (गुजवि) की सीएसई की छात्रा कशिश ने स्मार्ट अटैंडेंट एप को बनाया है। इसके तहत लड़की कहा पर है इस बारे में उसकी मौके की लोकेशन का पता चलता रहेगा। बहादुरगढ़ निवासी कशिश गुजवि के सीएसई की द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
कशिश ने बताया कि यह उसकी तरफ से डेढ़ माह में तैयार की गई है। हास्टल में लड़कियों को रही परेशानी को देखते हुए उसने एप तैयार करने की सोची।
लड़कियां हास्टल से जाने के बाद वह कहां पहुंची इसको लेकर वार्डन से लेकर परिवार परेशान रहता था। अब सभी उसकी लाइव लोकेशन देकर पता लगा सकेंगे कि वह कहा है। यह सुरक्षा की दृष्टि से काफी लाभकारी साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।