Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:34 PM (IST)
नारनौंद के पास एक फैक्ट्री की आड़ में तेल चोरी के लिए सुरंग का निर्माण किया गया। पुलिस ने छापेमारी कर मामले का भंडाफोड़ किया। राजस्थान पुलिस से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई। आरोपित फरार हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
संवाद सहयोगी, नारनौंद (हिसार)। लोहारी राघों गांव के पास हैबतपुर सड़क मार्ग पर ब्लाक बनाने की फैक्ट्री की आड़ में एचपीसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए लंबी सुरंग का निर्माण किया गया था। तेल की बड़ी चोरी होने से पहले ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन पहुंचे और गहनता से निरीक्षण किया। आदेश दिए की पूरे क्षेत्र में इस पाइपलाइन की चेकिंग की जाए, ताकि गिरोह के सदस्य किसी अन्य जगहों पर भी ऐसी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हों। पुलिस ने तेल कंपनी के कर्मचारी कुलदीप के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हैबतपुर सड़क मार्ग पर खेतों में हांसी निवासी अर्जुन उर्फ टोनी ओर भोलू ने पांच साल के लिए करीब दो महीने पहले ही ब्लाक ईटों की फैक्ट्री बनाने के लिए खेड़ी लोहचब निवासी रामकुमार से जमीन लीज पर लिया था। लेकिन इसके पीछे उनकी मनसा कुछ और ही थी। उन्होंने जमीन के चारों तरफ लंबी दीवार बनवा दी। एक कमरा और एक केबिन बनाकर तेल चोरी करने का खेल शुरू कर दिया।
यहां से एचपीसीएल की तेल पाइपलाइन करीब 100 फीट दूरी पर थी। इसके लिए उन्होंने करीब 60 फीट लंबी सुरंग भी खोद डाली थी। वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने राजफाश कर दिया। तेल चोरी के मामले में राजस्थान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा हुआ था। पूछताछ उसने बताया कि लोहारी राघों गांव में भी पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए खोदाई की जा रही है।
इसी सूचना पर राजस्थान पुलिस के डीएसपी शिव भारद्वाज के नेतृत्व में नारनौंद पुलिस के साथ मिलकर खेतों में रेड की गई तो सभी आरोपित युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
खंगाल रहे सीसीटीवी फुटेज : बलवान सिंह नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि तेल चोरी करने के लिए लंबी सुरंग खोदी जा रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।