झज्जर में गर्भपात की दवा से महिला की हालत बिगड़ी, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, दुकान सील
गर्भपात के लिए दवा खाने से महिला की हालत बिगड़ गई। शिकायत मिलने पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने तुरंत मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसने 800 रुपये में महिला को गर्भपात वाली अवैध किट दी थी। जांच के दौरान रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ियां मिलने पर उसकी दुकान को सील कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, झज्जर। जिले में गर्भपात के लिए अवैध किट बेचने के काले कारोबार का राजफाश हुआ है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तुंबाहेड़ी गांव के कपिल मेडिकोज संचालक रणबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तब खुला जब गर्भपात की गोलियां खाने से एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल झज्जर में भर्ती कराना पड़ा।
महिला को अत्यधिक रक्तस्राव की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने 800 रुपये में गर्भपात की गोलियां स्थानीय केमिस्ट रणबीर से खरीदी थीं। मामले की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डा. जयमाला ने पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. संदीप कुमार, डा. हर्षदीप और ड्रग कंट्रोल अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा की टीम गठित कर जांच करवाई।
टीम ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद कपिल मेडिकोज पर छापेमारी की। जांच के दौरान रिकाॅर्ड में भारी गड़बड़ियां मिलीं। इसके बाद दुकान को तुरंत सील कर दिया गया और आरोपी केमिस्ट को पुलिस के हवाले कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उस पर एमटीपी एक्ट, बीएनएस और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
सिविल सर्जन की ऐसे कारोबारियों के खिलाफ चेतावनी
सिविल सर्जन डा. जयमाला ने कहा कि पांच से सात सौ रुपये के लालच में अवैध दवाइयां बेचकर महिलाओं की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि गर्भपात के लिए झोलाछाप या केमिस्ट की शरण न लें।
जिले के सरकारी अस्पतालों और 20 से अधिक पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में सुरक्षित और कानूनी गर्भपात की सुविधा उपलब्ध है। यहां गर्भवती महिला की गोपनीयता सुरक्षित रखी जाती है और दवाइयां भी निःशुल्क मिलती हैं। अधिकारी का कहना है कि अब हर गर्भवती महिला को आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ट्रैक किया जा रहा है। ऐसे में अवैध दवा कारोबार करने वालों पर निगरानी और भी सख़्त कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।