Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा आज कार्ट में हुई पेश, अदालत ने दी अधूरी चार्जशीट; जानिए सुनवाई में क्या हुआ?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:52 PM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अधूरी चार्जशीट सौंपी और अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। एसआईटी ने जांच के बाद 2500 पृष्ठों की चार्जशीट पेश की लेकिन पुलिस ने अदालत से पूरी कॉपी न देने का अनुरोध किया क्योंकि डेटा देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।

    Hero Image
    पाक जासूस ज्योति मल्होत्रा को अदालत ने दी अधूरी चार्जशीट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर और न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी आरोपित ज्योति मल्होत्रा की मंगलवार को व्यक्तिगत तौर पर पेशी हुई। पेशी के दौरान अदालत की तरफ से आरोपित ज्योति मल्होत्रा को अधूरी चार्जशीट दी गई। उसके बाद पुलिस ने फिर से उसे केंद्रीय कारागार दो में वापस भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक अक्टूबर को मामले में आगामी सुनवाई होगी। इसी दिन चालान को चेक किया जाएगा। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद एसआइटी ने मामले की जांच की थी। जांच के बाद टीम की तरफ से 14 अगस्त को अदालत में 2,500 के करीब पन्नों की चार्जशीट पेश की गई थी।

    पुलिस की तरफ से चार्जशीट देने के बाद आरोपित ज्योति ने अदालत से चालान की कापी मांगी। तब पुलिस ने अदालत में एप्लीकेशन डालकर कहा था कि आरोपित ज्योति को पूर्ण चालान की कापी न दी जाए। आरोपित के लैपटाप और मोबाइल से मिला डाटा अतिसंवेदनशील व गोपनीय प्रकृति का है। जिसका खुलासा देश की सुरक्षा व लोकहित के खिलाफ होगा।

    खुलासा करने से राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर क्षति पहुंचने की संभावना है। अदालत ने फैसला लिया था कि आरोपित को पूर्ण चालान की कापी नहीं दी जाएगी। आरोपित के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि चालान चेकिंग के लिए मुकदमे की अगली सुनवाई अब एक अक्टूबर को होगी। आरोपित ज्योति मल्होत्रा की अगली पेशी वीसी से होगी।

    बता दें कि सिविल लाइन पुलिस ने 16 मई को केस दर्ज कर न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था।