पाकिस्तान जासूसी मामला: Youtuber ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल याचिका खारिज
हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल याचिका अदालत ने खारिज कर दी। न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया। अदालत ने पुलिस की तीन एप्लिकेशन में से दो को स्वीकार किया है जिसमें आरोपित ज्योति मल्होत्रा को अधूरी चार्जशीट देने की बात कही गई है।

जागरण संवाददाता, हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई आरोपित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल याचिका पर बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपित की डिफॉल्ट बेल याचिका को खारिज कर दिया।
अदालत ने पुलिस की तीन एप्लिकेशन में से दो को स्वीकार कर लिया और एक को आंशिक तौर पर स्वीकारा। अदालत के निर्णय के अनुसार आरोपित ज्योति मल्होत्रा को अधूरी चार्जशीट दी जाएगी और चालान के पार्ट को प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा। हालांकि रूटीन मीडिया ब्रीफिंग पर रोक नहीं है।
सिविल लाइन पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अदालत से आरोपित को पेश कर एक बार पांच और दूसरी बाद चार दिन का रिमांड लिया था। रिमांड के बाद आरोपित को 26 मई को अदालत में पेश कर केंद्रीय कारागार दो में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
इससे पहले जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने बीते 14 अगस्त को चार्जशीट दायर की थी। आरोपित ज्योति के वकील ने चार्जशीट की कॉपी मांगी तो पुलिस ने अदालत में अपील की थी कि चार्जशीट के कुछ अंश हटाकर दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।