Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Haryana: झज्जर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, एक महीने में पांचवीं बार कांपी धरती

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:47 PM (IST)

    झज्जर में रविवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र गिरावड़ गांव के पास था। यह एक महीने में पांचवीं बार है जब झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण किसी भी नुकसान की सूचना नहीं है। विशेषज्ञ इस भूकंप को महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट से जोड़कर देख रहे हैं।

    Hero Image
    : झज्जर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, झज्जर। रविवार शाम 4:10 बजे झज्जर में फिर भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र झज्जर के गांव गिरावड़ के पास रहा।

    जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में हलचल हुई। एक माह में पांचवीं बार आए भूंकप से लोग सहम गए हैं। हालांकि भूंकप की तीव्रता कम होने से कहीं से भी नुकसान की सूचना नहीं है। जिस समय भूकंप आया छतों पर लगे पंखे हिलने लगे थे, लोग घरों से बाहर आ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जुलाई को भी आया था भूकंप

    इससे पहले 17 जुलाई की दोपहर 12:34 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र झज्जर रहा। जिसकी तीव्रता 2.5 थी और इसकी गहराई 5 किमी रही। इससे पहली आधी रात 12:46 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज हुई।

    बीती 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप आया था। करीब 10 सेकेंड तक झटके लगे। इसका केंद्र भी झज्जर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। इसी क्रम में, 11 जुलाई को शाम 7 बजकर 49 मिनट पर झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी झज्जर रहा।

    3.7 रही तीव्रता

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 रही। विशेषज्ञ डॉ. रवि किरण मदान के मुताबिक भूकंप को महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट यानी एमडीएफ से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि यह सबसे नजदीक से गुजरती है।

    इसी वजह से यहां पर फाल्ट लाइन में हलचल होने से भूकंप के झटके आ रहे हैं। झज्जर में नवाब की कोठी के सामने भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से भूकंप वैधशाला का निर्माण कई साल पहले किया गया था। इससे जिला प्रशासन के अधिकारियों व दिल्ली में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र को भी जोड़ा गया है।