झज्जर के लोगों के लिए खुशखबरी! बनेगा 200 बेड का नया सिविल अस्पताल, मुख्यालय को भेजा गया प्रपोजल
झज्जर जिले में 200 बेड का नया सिविल अस्पताल बनने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है। वर्तमान में यहां 100 बेड का अस्पताल है जिस पर मरीजों का बोझ अधिक है। नया अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अलग-अलग ओपीडी ब्लॉक शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, झज्जर। जिले के मरीजों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने झज्जर में 200 बेड के नए सिविल अस्पताल के निर्माण के लिए तैयार किया गया प्रपोजल मुख्यालय को भेज दिया है।
फिलहाल 100 बेड का सिविल अस्पताल है संचालित
फिलहाल झज्जर में 100 बेड का सिविल अस्पताल संचालित हो रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन मरीजों की बढ़ती भीड़ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए लंबे समय से अस्पताल के विस्तार की मांग की जा रही थी। अब विभाग द्वारा नया प्रस्ताव भेजे जाने के बाद यह उम्मीद जगी है कि जिले को जल्द ही एक छह मंजिला आधुनिक अस्पताल भवन की सौगात मिलेगी।
बता दें कि जिले की आबादी लगातार बढ़ रही है और इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की मांग भी। वर्तमान समय में अस्पताल पर बोझ बढ़ने के चलते मरीजों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 200 बेड का नया अस्पताल इस बोझ को कम करेगा। खासकर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित भवन मौजूदा अस्पताल से अलग नए सिरे से तैयार किया जाएगा। अस्पताल का परिसर पूरी तरह समतल जमीन पर नहीं होने की वजह से भवन को जिग-जैग ढांचे में तैयार करने की योजना बनाई गई है। यह संरचना मरीजों और कर्मचारियों दोनों की सुविधानुसार होगी। विभाग यह भी देख रहा है कि नए और पुराने दोनों भवनों को आपस में जोड़ने के क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं, ताकि मरीजों को एक ही परिसर में सहज और सुगम सेवाएं मिल सकें।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया अस्पताल
200 बेड के इस नए सिविल अस्पताल भवन में मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू , आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष वार्ड और मरीजों के आराम को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा। इसके अलावा, महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग और अत्याधुनिक ओपीडी ब्लाक तैयार किए जाएंगे। इससे न केवल मरीजों को इलाज के लिए बेहतर माहौल मिलेगा बल्कि डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी कार्य करने में सहूलियत होगी।
मौजूदा अस्पताल की स्थिति
फिलहाल झज्जर का सिविल अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला है। प्रतिदिन यहां आसपास के गांवों और कस्बों से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। कई बार अस्पताल में मरीजों की संख्या उपलब्ध बेड से कहीं अधिक हो जाती है, जिस कारण गंभीर मरीजों को रेफर करना पड़ता है। नए अस्पताल भवन के बनने से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी और जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही जिले में मिल सकेंगी।
अस्पताल भवन के प्रस्ताव को लेकर जिले के लोगों में उत्साह है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से वे बड़े अस्पताल की मांग कर रहे थे। यदि यह प्रोजेक्ट मंजूर हो जाता है तो झज्जर जिला स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में प्रदेश के विकसित जिलों की कतार में शामिल हो जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगले कुछ वर्षों में यह भवन जिले को समर्पित कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि झज्जर के लिए 200 बेड का यह नया सिविल अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करेगा बल्कि जिले की पहचान को भी नई दिशा देगा। आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और अलग-अलग ओपीडी ब्लॉक के साथ यह अस्पताल मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों के लिए वरदान साबित होगा। अब जिले के लोगों की निगाहें मुख्यालय से आने वाली अंतिम मंजूरी पर टिकी हैं, जिससे उनके सपनों का आधुनिक अस्पताल जल्द ही हकीकत बन सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।