झज्जर में बेरी-कलानौर मार्ग पर भीषण हादसा, ऑटो-कार की टक्कर में 10 घायल; एक की मौत
बेरी-कलानौर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और दस लोग घायल हो गए। यह घटना एक ऑटो और कार की टक्कर के कारण हुई जिसमें ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से पांच को गंभीर हालत में रोहतक रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बेरी (झज्जर)। बेरी-कलानौर मार्ग पर बाकरा मोड़ के पास वीरवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और आटो की टक्कर में आटो के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार 10 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही बेरी थाना प्रभारी और शहर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से बेरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई एमएस रोहतक रेफर कर दिया गया।
वहीं, चार घायलों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव हेलीमंडी निवासी विकास अपने परिवार के साथ रोहतक जिला के गांव आंवल में एक बुजुर्ग महिला की तेरहवीं में शामिल होने गए थे।
वापस लौटते समय उनका आटो जब बाकरा मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
काफी समय तक सड़क पर अस्त-व्यस्त स्थिति बनी रही। राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल में लाया गया। घायलों की पहचान विकास, राजवंती, बिमला, रामनिवास, दक्ष, जीया, वंश, भविष्य, पूजा के रूप में हुई है।
इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।