हरियाणा में प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए दी जा रही जमीन, झज्जर में 1861 लोगों को मिला लाभ
हरियाणा सरकार ने प्रजापति और कुम्हार समाज को पंचायती भूमि पर काम करने का कानूनी अधिकार दिया है। झज्जर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री राजेश नागर ने पात्र लोगों को लाभ-पत्र वितरित किए। इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और पारंपरिक कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवन मिलेगा। जिले में 1861 प्रजापति समाज के लोगों को लाभान्वित किया गया है। सरकार का यह कदम समाज के उत्थान में सहायक होगा।

जागरण संवाददाता, झज्जर। हरियाणा सरकार द्वारा प्रजापति, कुम्हार समाज को पंचायती भूमि पर कानूनी और स्थायी तौर पर काम करने का अधिकार देने की ऐतिहासिक योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजित लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में किया गया। कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में जिले के पात्र प्रजापति समाज के लोगों को लाभ-पत्र वितरित किए गए और सरकार की इस पहल को समाज के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।
राज्य मंत्री नागर ने कहा कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ पारंपरिक कुटीर उद्योगों को भी पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रजापति समाज के 1861 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। पहले मिट्टी के बर्तन बनाने के कार्य करने वाले कुम्हार समुदाय के परिवार पंचायती भूमि पर अपना पारंपरिक व्यवसाय करते थे, लेकिन पंचायत बदलने पर उनका काम रुक जाता था।
अब प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के गांवों में जमीन चिह्नित कर पात्र परिवारों को संयुक्त रूप से काम करने का कानूनी व स्थायी अधिकार दे दिया है। इससे न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि प्रजापति समाज के लोगों को सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा।
चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल सराहनीय है और कुम्हार प्रजापति समाज के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगी। जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि हाथों का हुनर रखने वाले प्रजापति समाज का समाज के उत्थान में अहम योगदान है और प्रदेश सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि के अलावा जिला प्रशासन की तरफ से डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी लोगेश कुमार पी, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट, डीडीपीओ निशा तंवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।