झज्जर में दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बेरी में शनिवार रात को गुढ़ा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में घायल हुए सत्यम उर्फ सत्तू नामक युवक की पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। उसका साथी विनय की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। दोनों युवक मोटरसाइकिल पर रोहतक से लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बेरी। शनिवार रात क्षेत्र के गांव गुढ़ा के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किए गए युवक की भी मौत हो गई है। जिसकी पहचान रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र निवासी सत्यम उर्फ सत्तू के रूप में हुई है।
जबकि, सत्तू के दूसरे साथी विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी। बता दें कि शनिवार को विनय व सत्तू किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर रोहतक आए थे।
जब वे अपना काम निपटा कर वापस घर लौट रहे थे तो बीच रास्ते में गुढ़ा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ईको गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि जहां विनय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वहीं, गंभीर रूप से घायल सत्तू ने उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया।
रविवार को पुलिस द्वारा मृतक विनय का पोस्टमार्टम करा कर शव स्वजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।