जींद में दर्दनाक हादसा, पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक; 18 वर्षीय युवक की मौत
जींद के दनौदा कलां गांव में एक युवक मोनू की नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वह धान के खेत में काम कर रहा था और पानी पीने के लिए नहर पर गया था तभी पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, नरवाना (जींद)। गांव दनौदा कलां के एक युवक की नहर में पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई। युवक का शव बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में सामान्य कार्रवाई कर दी।
गांव दनौदा कलां वासी अनवर ने पुलिस को बताया कि वह, उसका भतीजा 18 वर्षीय मोनू व अन्य स्वजन धान की फसल में घास उखाड़ रहे थे। इसी बीच मोनू को प्यास लगने पर वह नहर पर चला गया। जब वह नहर में पानी पीने लगा, तो उसका पैर फिसल गया।
जिसके बाद वह नहर के गहरे पानी में डूब गया। जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया, तो उसको नहर पर तलाश की, तो उसका पता नहीं चला।
इसके बाद उसकी नहर के अंदर पानी में तलाश की, तो मोनू नहर की तलहटी में मिल गया। जब उसको नागरिक अस्पताल लेकर आए, तो उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन के बयान पर सामान्य कार्रवाई कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।