पेशाब करने से मना करने पर हरियाणा के युवक की कैलिफोर्निया में हत्या, 45 लाख देकर डंकी रूट से गया था अमेरिका
जींद के बराह कलां गांव के कपिल की अमेरिका में हत्या कर दी गई। वह कैलिफोर्निया में काम करता था। पेशाब करने से रोकने पर हुए विवाद में एक अमेरिकी ने उसे गोली मार दी। कपिल बड़े सपने लेकर अमेरिका गया था। परिवार को शव वापस लाने की चिंता है। कपिल के पिता खेती करते हैं और उसने अपने चाचा के पास रहकर पढ़ाई की थी।

जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा के जींद जिले के बराह कलां गांव निवासी युवक की शनिवार रात को अमेरिका में हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलती ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्वजन के अनुसार कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया में काम करता था।
वहां अमेरिकी मूल के एक व्यक्ति को पेशाब से मना किया तो इस पर विवाद हो गया। इस पर अमेरिकी ने कपिल पर गोली दाग दी। इससे कपिल की मौके पर मौत हो गई। कपिल बड़े सपने देख कर अमेरिका गया था। कपिल का शव अमेरिका से भारत आने में 15 दिन का समय लगेगा और इसके के लिए काफी खर्च भी आएगा।
पिता करते हैं खेती-बाड़ी
कपिल के पिता ईश्वर गांव में खेती-बाड़ी करता है, जबकि कपिल के चाचा रमेश की पिल्लूखेड़ा में ट्रैक्टर की एजेंसी है। कपिल ने अपने चाचा के पास रह कर ही पढ़ाई की थी। कपिल ढाई साल पहले 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। अब स्वजन के सामने शव भारत लाने की भी चिंता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।