Haryana News: जींद में क्रिप्टों करेंसी में निवेश करवाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पे, चार पर केस दर्ज
जींद में बुल रन वे कंपनी के संचालकों पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरोपियों ने प्रतिदिन एक प्रतिशत ब्याज का लालच देकर लोगों को फंसाया। बाद में कंपनी बंद कर ईको मेटा कैपिटल नाम से नई कंपनी शुरू कर दी। पुलिस ने चार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जींद। क्रिप्टों करेंसी में निवेश करके लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने बुल रन वे कंपनी के चार संचालक सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व चिट फंड अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपित लोगों को निवेश की गई राशि का प्रतिदिन एक प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देते थे और बड़े-बडे सेमिनार करके लोगों को अपने झांसे में ले लेते थे। लोगों की राशि निवेश करने के बाद आरोपितों ने कंपनी को बंद कर दिया और इसके बाद दूसरी कंपनी का संचालन शुरू कर दिया।
संतनगर जींद निवासी सुरेंद्र सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पंजाब के बरनाला निवासी बूटा सिंह, विकास जोशी, गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह ने बुल रन वे कंपनी खोली थी। जहां पर आरोपितों ने बताया कि उनकी कंपनी क्रिप्टों में निवेश करवाने का काम करती है।
जहां पर उनके निवेश की गई राशि पर प्रतिदिन एक प्रतिशत ब्याज मिलेगा और प्रत्येक रविवार को ब्याज की राशि उनके वॉलेट में डाल दी जाएगी। यह ब्याज कंपनी द्वारा तब तक दिया जाएगा जब तक उनकी राशि डबल नहीं हो जाती। उनकी बातों में आकर उसने 9 लाख 98 हजार 400 रुपये, गांव जुलालपुर खुर्द निवासी राजेंद्र ने एक लाख 50 हजार रुपये, सावित्री नगर जींद निवासी सतनाम सिंह ने एक लाख 70 हजार रुपये, गांव जलालपुर खुर्द निवासी सुल्तान सिंह ने पांच लाख रुपये, गांव बड़ौदा निवासी सत्यपाल ने सात लाख रुपये, सेक्टर 11 निवासी सरोज बाला ने साढ़े तीन लाख रुपये की राशि निवेश करवा दी।
इसके अलावा जिले के ऐसे काफी लोग है, जिनकी राशि इस कंपनी में निवेश की हुई है। जिले से आरोपितों ने करोड़ों रुपये निवेश करवाया हुआ है। उसने बताया कि आरोपित शुरुआत में तो राशि उनके वालेट में डालते रहे, लेकिन बाद में बंद कर दिया।
उसने आरोप लगाया कि आरोपित उनके द्वारा बनाई गई कंपनी बुल रन वे को बंद कर दिया और अब उन्होंने ईको मेटा कैपिटल के नाम से कंपनी बना ली है। अब भी लोगों को गुमराह करके इस कंपनी में निवेश करवा रहे है। पुलिस ने पंजाब के बरनाला निवासी बूटा सिंह, विकास जोशी, गुरमीत सिंह, मलकीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।