Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में भट्ठे पर सो रहे युवक को सांप ने डसा, झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    जींद में एक दुखद घटना घटी। हिसार के उमरा गांव में सो रहे कपिल नामक एक युवक को सांप ने डस लिया। परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक करवाते रहे। हालत बिगड़ने पर उसे जींद के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कपिल ईंट भट्ठे पर काम करता था और उसके दो बच्चे हैं।

    Hero Image
    भट्ठे पर सो रहे युवक को सांप ने डसा, झाड़- फूंक के चक्कर में गई जान (मृतक फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जींद। हिसार जिले के गांव उमरा गांव में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। स्वजन उसका अस्पताल में उपचार करवाने की बजाय झाड़- फूंक के चक्कर में पड़ गए। लेकिन जब झाड़ा लगवाने के बाद भी आराम नहीं हुआ और तबीयत ज्यादा खराब हो गई, तो जींद नागरिक अस्पताल लेकर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी 35 वर्षीय कपिल हिसार के उमरा गांव के ईंट भट्ठे पर काम करता था।

    वह अपने बड़े भाई के साथ सोमवार रात को भट्ठे पर सो रहा था। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे कपिल को कान के पास सांप ने डस लिया।

    दर्द होने पर कपिल उठा और अपने भाई को भी जगाया। उसके भाई ने काले रंग के सांप को जाते हुए देखा। जिससे उन्हें पता चला कि कपिल को सांप ने डसा है। इसके बाद ठेकेदार को फोन कर गाड़ी मंगवाई। स्वजनों ने कहा कि गांव में ही दादी गौरी के मंदिर में ले जाएं, वहां झाड़ा लगवाने से आराम हो जाएगा। मंदिर में कपिल को झाड़ा लगवा कर स्वजन वापस घर ले आए और उसको आराम होने का इंतजार करते रहे।

    लेकिन कपिल की तबीयत और बिगड़ गई। वह बोलने में भी असमर्थ हो गया और आंखों से दिखना भी कम हो गया। जिसके बाद दोपहर दो बजे स्वजन उसे जींद नागरिक अस्पताल ले आए। यहां पहुंचने से पहले ही कपिल ने दम तोड़ दिया। कपिल शादीशुदा था और उसको दो बच्चे हैं।

    किराये के मकान में रहता परिवार

    कपिल की भाभी पूजा ने बताया कि उसका देवर कपिल और पति उमरा गांव में ईंट भट्ठे पर गए हुए थे। कपिल कच्ची ईंटों का काम करता था। बरसाती सीजन में पक्की ईंटों का काम करता था। कपिल का खुद का मकान तक नहीं है। वह खांडा गांव में किराये के मकान में रह रहा था। घटना के समय पत्नी घर पर ही थी। उन्हें तो बाद में पता चला कि कपिल को सांप ने डस लिया है।