जींद में मांगों को लेकर मनरेगा मजदूरों ने प्रदर्शन कर नगराधीश को सौंपा ज्ञापन
गांव घसो तथा छात्तर के मनरेगा मजदूरों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में लघु सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा।

जागरण संवाददाता, जींद: गांव घसो तथा छात्तर के मनरेगा मजदूरों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में लघु सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। गांव छात्तर तथा घासो के मनरेगा मजदूर नीलम देवी के नेतृत्व में गोहाना रोड पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को पूरा साल कार्य नहीं मिलता, जिसके चलते उनकी रोजी रोटी भी ठीक तरीके से नहीं चल पाती। जब तक मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलता तब तक उन्हें भत्ता दिया जाए। काफी मजदूरों की राशि अभी तक रुकी हुई है। वह राशि भी उन्हें मिलनी चाहिए। इसके अलावा अन्य मांगे भी हैं, जो लंबित पड़ी हुई हैं। अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है कि इसके बावजूद मनरेगा मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। कार्य नहीं मिलने पर उन्हें भत्ता दिया जाए। पिछले कार्यों की राशि मजदूरों को दी जाए। योग्य लोगों के नए जाब कार्ड बनाए जाएं। गांव घासो तथा छात्तर में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पीने के पानी का प्रबंध किया जाए। जाब कार्ड के नाम पर जो अवैध वसूली हो रही है, उस पर रोक लगाई जाए। दोनों गांव के पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनवाए जाएं।
इस अवसर पर सुमन, रानी, राजबाला, मुकेश, दिलबाग, जोगेंद्र, दीपिका, रेखा, अंजू, पारस, आशा व अमरजीत भी मौजूद रहे।
निकाय चुनाव में शहरों में बढ़ा जजपा का वोट प्रतिशत : प्रो. सिहाग
संवाद सूत्र, उचाना : जजपा कार्यालय सचिव प्रोफेसर जगदीश सिहाग ने कहा कि निकाय चुनाव जजपा, भाजपा गठबंधन द्वारा लड़ा गया। इन चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार काफी जगहों पर जीते। जजपा का वोट प्रतिशत शहरों में बढ़ा है इसका प्रमाण निकाय चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव सिबल पर नहीं लड़ा। जिससे साफ है कि कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों की हार का डर था। कांग्रेस से निरंतर लोग पार्टी छोड़ रहे है। जजपा के साथ निरंतर नेता, कार्यकर्ता जुड़ रहे है जिससे साफ है कि पार्टी निरंतर मजबूत हो रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हलके में महीने में दो दिन आएंगे। लोगों की समस्याओं को सुन उनका मौके पर समाधान भी वो करेंगे। विकास को लेकर हलके में कोई कोर कसर वो नहीं छोड़ रहे है। पहले भी विकास के कामों को लेकर करोड़ों रुपये की राशि आ चुकी है। भविष्य में भी विकास के कामों को लेकर निरंतर राशि आएगी। विकास के मामले में हरियाणा में उचाना सबसे आगे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।