Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर में महिला से गैंगरेप, आरोपियों ने बंधक बनाकर की हैवानियत, जीरो FIR दर्ज

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:36 AM (IST)

    हरियाणा के झज्जर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर दी है। इसके साथ ही कई धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। दी शिकायत के अनुसार पीड़िता की बात गांव नंदगढ़ निवासी विक्की से होती थी।

    Hero Image
    हरियाणा के झज्जर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जींद। झज्जर जिले की महिला को बंधक बना कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

    झज्जर पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज की है और मामला जांच के लिए जुलाना थाना पुलिस को भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्जर जिले की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव नंदगढ़ निवासी विक्की से फोन पर बातचीत होती थी। 20 अप्रैल को वह स्वजन को बगैर बताए विक्की के साथ गांव नंदगढ़ आ गई। 21 अप्रैल को विक्की उसे जुलाना एक होटल में ले गया। जहां आरोपित विक्की ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

    उसके बाद आरोपित उसे दिल्ली के होटल में ले गया। जहां पर विक्की और उसके दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

    आरोपितों ने उसे कमरे में बंधक बना कर रखा। विरोध करने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरह आरोपितों के चंगुल से निकली और स्वजन को पूरी घटना के बारे में बताया।