Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिवार में पसरा मातम

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:54 PM (IST)

    कैथल के कलासर गांव में सोमवार को एक दुखद घटना हुई। 40 वर्षीय किसान राजेश की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। वह सुबह सबमर्सिबल मोटर बंद करने गया था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    करंट से खेत में काम कर रहे किसान की मौत। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, कलायत (कैथल)। सोमवार को गांव कलासर में खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय किसान राजेश की करंट लगने से मृत्यु हो गई। वह सुबह सबमर्सिबल की मोटर बंद करने गया था, जब गीले तार में करंट आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही उसने मोटर बंद करने का प्रयास किया, उसका हाथ खुले तार पर लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्वजन के सहयोग से शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    राजेश गांव में ठेके पर खेती कर रहा था। उसके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा हैं, जो अभी छोटे हैं। स्वजन ने परिवार को सहायता देने की मांग की है। कलायत थाना के जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।