कैथल में रास्ता रोककर दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
कैथल के चीका थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पड़ोसी गांव के हरमन गिल नामक युवक पर छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। पुलिस ने पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

जागरण संवाददाता, कैथल। पड़ोसी गांव के युवक ने 15 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसे जातिसूचक शब्द भी बोले गए। चीका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित हरमन गिल के विरुद्ध चीका थाना में पॉक्सो, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोसी गांव का युवक उनके गांव में दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए आता है। आरोप है कि जब उसकी बेटी स्कूल से आती जाती है तो आरोपित उसके साथ छेड़छाड़ करता है।
एक सप्ताह पहले भी आरोपित ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। बेटी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। आरोपित ने उसे जातिसूचक शब्द भी कहे। बेटी ने इस बारे घर आकर बताया तो पुलिस को शिकायत दी गई थी।
चीका थाना प्रभारी अमन सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।