हरियाणा में बीमा क्लेम के नाम पर धोखाधड़ी, 9 महीने तक चक्कर काटता रहा गाड़ी मालिक; पुलिस ने आरोपी को दबोचा
कैथल पुलिस ने बीमा क्लेम के नाम पर 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में हरप्रीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राम सिंह नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हरप्रीत ने उसकी क्षतिग्रस्त गाड़ी को ठीक करने के बहाने 9 महीने तक रखा और फर्जी तरीके से बीमा क्लेम के पैसे हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। बीमा क्लेम के नाम पर 90 हजार रुपये हड़पने के मामले की जांच शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में एसआई रणदीप की टीम ने की। टीम ने आरोपित राजेंद्र सेठ कॉलोनी कैथल निवासी हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव फतेहपुर निवासी राम सिंह की शिकायत के अनुसार नौ अगस्त 2023 को देवी मंदिर फतेहपुर के पास दीवार से टकरा कर उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी का इंश्योरेंस था।
उसने गाड़ी ठीक करवाने के लिए अंबाला रोड स्थित कलेयर मोटर गैराज के मालिक हरप्रीत से बात की तो वह टोचन करके गाड़ी को गैराज कैथल में ले गए। गाड़ी ठीक करने के नाम पर एक-दो दिन करते हुए पूरे 9 महीने निकाल दिए थे।
वह कलेयर मोटर गैराज के मालिक हरप्रीत सिंह के चक्कर काटता रहा। उसकी गाड़ी की मरम्मत वैकल्पिक तौर पर कर दी। गाड़ी से सीट बेल्ट, सीट कवर, डैशबोर्ड, खिड़की के गोले, इंजन कवर, रेडिएटर, पाइप सहित काफी सामान चोरी कर लिया।
बार-बार फोन करने के बाद भी गाड़ी ठीक नहीं करवाई। फर्जी तरीके से क्लेम के 90 हजार रुपये हड़प गए। इंश्योरेंस कंपनी के एसएमएस भी अपने ही नंबरों पर प्राप्त करते रहे।
आरोप है कि हरप्रीत सिंह, चोला मंडल बीमा कंपनी के सर्वेयर अमन, अमनदीप कौर व दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। इस बारे में शहर थाना में केस दर्ज किया गया था। आरोपित को मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।