कैथल में नकाबपोश बदमाशों ने युवक से की मारपीट, फिर बाइक लूटकर हुए फरार; पुलिस जांच में जुटी
कैथल में दिनदहाड़े बाइक लूट की घटना सामने आई है। 24 अगस्त को प्रदीप नामक युवक खनौरी रोड पर जा रहा था तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की और उसकी बाइक छीन ली। प्रदीप ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा के कैथल में बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन बदमाश एक युवक से मारपीट की और उसकी बाइक लूट कर ले गए। शक्ति नगर निवासी प्रदीप की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि वह 24 अगस्त को शाम करीब सात बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से खनौरी रोड पर जा रहा था। जब वह रेलवे अंडरपास से थोड़ा आगे सिल्लाखेड़ा ड्रेन के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक आए।
आरोपितों ने आते ही उसका रास्ता रोक लिया। सभी आरोपितों ने अपने मुंह ढके हुए थे। मुंह पर मास्क और कपड़े लगाए हुए थे। आरोपितों ने उसकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक रोक दी। उसके बाद जबरदस्ती करते हुए उसकी मोटरसाइकिल लूटकर ले गए।
उसने मोटरसाइकिल बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। शिकायतकर्ता ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने और मोटरसाइकिल वापस दिलाने की मांग की है।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।