Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे होटल में ऐसा काम... दो युवक और युवतियां संदिग्ध हालात में मिले; गुप्त सूचना पर कैथल पुलिस ने की थी रेड

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    कैथल में महिला पुलिस ने ढांड रोड स्थित एक होटल पर छापा मारा जहाँ दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई की जिसमें पता चला कि होटल में बाहर से युवतियों को बुलाकर अनैतिक काम करवाया जाता था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    कैथल होटल में छापा, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवतियां।

    जागरण संवाददाता, कैथल। महिला थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को ढांड रोड स्थित होटल पर रेड की। रेड के दौरान होटल से दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिले। मौके पर होटल का मालिक नहीं मिला। चारों से महिला थाना पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार इस होटल को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना पर महिला थाना प्रभारी वीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सादा कपड़ों में पहुंची टीम ने होटल में तलाशी ली तो दो अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

    महिला थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि होटल में बाहर के जिलों से युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाया जाता था। ग्राहकों के अनुसार पैसों का लेन-देन होता था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई युवतियां कैथल की रहने वाली नहीं हैं।

    होटल मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा। पुलिस कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। होटल मालिक सहित अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के होटल और स्पा सेंटर पर रेड करके कार्रवाई की जाएगी।