कैथल में स्पा सेंटर के आड़ में हो रहा था गलत काम, महिला सिपाही को मिली गुप्त सूचना; दो युवतियों सहित 4 गिरफ्तार
कैथल पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया है। डीएसपी बीरभान की टीम ने छापा मारकर राजेंद्र कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा हुआ जिसमें महिलाओं को कमीशन पर रखा जाता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कैथल। स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय बीरभान ने की। पुलिस टीम ने आरोपित गांव धौंस निवासी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बीरभान ने बताया कि 20 अगस्त को महिला थाना कैथल में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की टीम को सूचना मिली थी।
सूचना थी कि अंबाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में गोल्डन थाई स्पा सेंटर में गांव ग्योंग निवासी अभिषेक, गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित तथा गांव धौंस निवासी राजेंद्र मिलकर बाहर से महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं।
आरोपित रुपये वसूलकर उसका कुछ हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रखते हैं। कुछ रुपये देह व्यापार में शामिल महिलाओं को देते हैं। इस सूचना के आधार पर स्वयं डीएसपी बीरभान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
टीम में एएसआई पवन कुमार, ईएचसी सत्यवान, सिपाही कुलदीप व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे। मौके पर दबिश देकर स्पा सेंटर से दो महिलाएं एवं स्पा सेंटर मालिक गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित और ग्योंग निवासी अभिषेक को काबू किया था।
महिलाओं ने बताया था कि स्पा मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते हैं। आरोपितों के विरुद्ध सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपित राजेंद्र की गिरफ्तारी बकाया थी। पुलिस की तरफ से नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।