हरियाणा में बैंक कर्ज से परेशान शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा, नहर में कूदने की दी धमकी; पुलिस ने हिरासत में लिया
करनाल में एक व्यक्ति ने बैंक कर्ज के चलते कर्ण लेक पर नहर में कूदने की धमकी देकर ड्रामा किया। चौला फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के बाद मकान सील होने से वह परेशान था। पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया और अपने साथ ले गए। उस व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मारपीट भी की थी।

जागरण संवाददाता, करनाल। कर्ण लेक पर बैंक कर्ज से परेशान व्यक्ति ने एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वह नहर के किनारे खड़ा हो गया और नहर में कूदने की बात करने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौताखोर भी पहुंच गए।
उन्होंने व्यक्ति को समझाया फिर उसे पुलिस अपने साथ ले गई। सेक्टर 32 थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि एसपी कालोनी गली नंबर छह निवासी संदीप ने चौला फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। उसने लोन के रुपये नहीं भरे।
इसके बाद 8 मई को तहसीलदार ने उसके मकान को सील कर दिया था। उसने अगले दिन ही मकान का ताला तोड़ दिया था। इस कारण उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
फिर फाइनेंस कंपनी हाईकोर्ट में गया तो हाईकोर्ट के आदेश पर 8 सितंबर को दोबारा कब्जा दिलया गया। फिर भी संदीप नहीं माना और उसने उनके कर्मचारी के साथ भी मारपीट की। जब पुलिस पकड़ने गई तो वह कर्ण लेक पर नहर पर चला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।