करनाल में भाइयों ने बहन की गला घोंटकर की हत्या, शव को कैंटर में लेकर दो घंटे तक घूमते रहे आरोपी
करनाल में कैराना की रहने वाली कुलसुम की उसके भाई रेहान और चचेरे भाई फरमान ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने कैंटर में शव को दो घंटे तक घुमाया। पहले उमरी गांव के पास और फिर इंद्री के उमरपुर के पास शव फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, करनाल। कैराना की रहने वाली बहन कुलसुम की भाई रेहान व चचेरे भाई फरमान ने परने से गला घोंटकर हत्या की थी।
दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए कैंटर को दो घंटे तक दौड़ाया। सबसे पहले गांव उमरी के पास शव को फेंकने की कोशिश की, लेकिन यहां पर एक कार चालक के आने पर इरादा बदला।
इसके बाद सुनसान सड़क पर इंद्री के गांव उमरपुर के पास शव फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को आठ बजे भाई रेहान, चचेरा भाई फरमान कैराना से बहन कुलसुम को लेकर चला था।
बहन को कहा था कि वह लुधियाना में ही भाई रेहान के साथ रहेगी। आरोपित पंजाब नंबर के कैंटर में बैठाकर बहन को बडौली से मेरठ रोड से होते हुए करनाल पहुंचे।
इसके बाद वे जीटी रोड से होते हुए पिपली पहुंचे। रेहान इस दौरान कुलसुम को समझा रहा था कि जिस लड़के से वह प्रेम करती है उसे छोड़ दे लेकिन वह बात नहीं मानी। इसके बाद गला घाेंटकर उसकी हत्या कर दी।
भाई लुधियाना में फड़ी लगाकर बेचता कपड़े युवती का भाई रेहान लुधियाना में फड़ी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है। जिस कैंटर का प्रयोग वारदात में किया गया, वह किराये पर लिया था। उस कैंटर को आरोपित फरमान चलाता था। पुलिस ने उस कैंटर को भी बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।