करनाल में प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने दबा दिया मां का गला, जान से मारने के प्रयास में केस दर्ज
करनाल में एक मां ने अपने बड़े बेटे पर मकान के लिए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि बेटा मकान को अपने नाम करवाना चाहता था। इनकार करने पर उसने मां और छोटे भाई के परिवार पर लोहे की रॉड से हमला किया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, करनाल। न्यू ज्योति नगर में मकान को लेकर एक मां ने अपने बड़े बेटे पर गला दबाकर जान से मारने के प्रयास और छोटे बेटे व उसकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में सुनीता ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा कुलदीप और छोटा बेटा प्रवीन है। कुलदीप की शादी कविता से हो चुकी है। वह अपना मकान बेचकर अपने बेटों में बांटना चाहती थी, लेकिन बड़ा बेटा कुलदीप मकान को अपने नाम करवाने का दबाव डाल रहा था।
मां ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जब वह घर पर अकेली थी, तो कुलदीप ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उसने मकान उसके नाम करने की बात कहकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद 2 सितंबर को जब कुलदीप ने दोबारा मकान अपने नाम करवाने की बात कही और उसने इनकार किया तो आरोपी ने दोबारा गला दबाकर उस पर हमला किया।
छोटे बेटे प्रवीन, आरोपी की पत्नी कविता और बच्चों ने छुड़ाने की कोशिश की तो कुलदीप ने लोहे की रॉड से उन पर हमला किया। उसने कविता को कमरे में बंद कर दिया और फिर मां, भाई और बच्चों के साथ मारपीट की। इस दौरान सभी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।