करनाल व्यापारी पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
करनाल में एक नौकरानी ने अपने मालिक व्यापारी अमित गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नौकरानी के अनुसार घटना 14 अगस्त को हुई जब वह घर में अकेली थी। अमित गुप्ता ने आरोपों को झूठा और ब्लैकमेलिंग का मामला बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, करनाल। मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी पर उसकी नौकरानी ने दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। दिल्ली निवासी नौकरानी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में व्यापारी अमित गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अमित गुप्ता का दावा है कि षड़यंत्र के तहत झूठा मामला दर्ज कराया गया है।
यह ब्लैकमेलिंग का मामला है। पुलिस को दी शिकायत में नौकरानी ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है। एक एजेंसी के माध्यम से दिल्ली में काम करती थी। तीन साल उसने दिल्ली में काम किया। अब वह पांच अगस्त को एजेंसी के द्वारा करनाल के मॉडल टाउन में अमित गुप्ता के घर काम करने आई थी।
आरोप है कि उसे काम पर आए हुए तीन दिन ही हुए थे कि अमित गुप्ता ने उसके साथ छेड़खानी की। इसका उसने विरोध किया तो गुप्ता ने कहा कि वह कुछ नहीं करेगा, तुम काम कर लो। इसके बाद 14 अगस्त को अमित गुप्ता की पत्नी अस्पताल में गई थी। बेटी फैक्ट्री में गई थी और वह घर में अकेली थी।
जब वह ऊपर के कमरे में आराम करने चली गई तो दोपहर के करीब तीन बजे अमित गुप्ता ने चाय के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने कहा कि वह इस बारे में उनकी पत्नी को बताएगी तो गुप्ता ने उसे धमकी दी कि किसी को बताया तो वह यहां से नहीं जा पाएगी। इसके बाद गुप्ता ने उसे रुपये का लालच भी दिया।
पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। - गंगाराम पूनिया, एसपी करनाल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।