करनाल में नौकरानी से दुष्कर्म मामले में कराया गया मेडिकल, पुलिस ने साधी चुप्पी
करनाल के मॉडल टाउन में एक नौकरानी ने अपने मालिक अमित गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। नौकरानी का आरोप है कि अमित गुप्ता ने उसे चाय के बहाने कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया और पैसे का लालच दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि आरोपित ने आरोपों को झूठा बताया है।

जागरण संवाददाता, करनाल। मॉडल टाउन में नौकरानी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नौकरानी का मेडिकल कराया है। पुलिस ने अभी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस इस मामले में यह बताने से बच रही है कि मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई या नहीं।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मॉडल टाउन के रहने वाले व्यापारी अमित गुप्ता के घर पर एक नौकरानी काम करती थी। उस नौकरानी ने आरोप लगाए हैं कि पांच अगस्त को एजेंसी के द्वारा करनाल के मॉडल टाउन में वह अमित गुप्ता के घर काम करने आई थी।
उसे काम पर आए हुए तीन दिन ही हुए थे कि अमित गुप्ता ने उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद 14 अगस्त को अमित गुप्ता की पत्नी अस्पताल में गई हुई थी। बेटी फैक्टरी में गई हुई थी और घर में अकेली थी।
जब वह ऊपर के कमरे में आराम करने चली गई तो दोपहर के करीब तीन बजे अमित गुप्ता ने चाय के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। गुप्ता ने उसे रुपये का लालच दिया कि वह दस हजार रुपये अधिक सैलरी बढ़ा देगा, लेकिन उसने 16 अगस्त को वहां काम छोड़ दिया।
हालांकि, इन आरोपों को अमित गुप्ता झूठे बता रहे हैं। वहीं, मॉडल टाउन चौकी प्रभारी गीता ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा दिया है, मामले की जांच की जा रही है। आरोप सीध होने पर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।