Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल: रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने बस को मारी टक्कर, फिर कार-बाइक पर पलटा; चार लोगों की मौत

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 12:46 PM (IST)

    करनाल के जीटी रोड पर बसताड़ा टोल के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक ट्रक ने गलत दिशा में चलते हुए बस को टक्कर मारी और फिर बाइक व कार ...और पढ़ें

    Hero Image

    सड़क हादसे में चार लोगों की गई जान (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, करनाल। नेशनल हाइवे 44 पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे घरौंडा के पास एक ट्रक चालक ने रांग राइड में ट्रक दौड़ाया और एक पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारने के बाद एक कार और बाइक सवारों को कुचल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बाइक सवार एडीसी कार्यालय के दो कर्मचारियों सहित कार में सवार अलीगढ़ निवासी व्यापारी पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

    हादसा इतना भयानक था कि कार और बाइक दोनों के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी पलट गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे पिता पुत्र का शव क्रेन की मदद से बाहर निकाले गए।

    हादसे में ट्रक चालक को भी चोट लगी है, पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया है, वहीं, बस में सवार कई सवारियों को भी हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि एक ट्रक चालक करनाल से दिल्ली की तरफ जा रहा था।

    जैसे ही वह टोल प्लाजा पार कर घरौंडा के पास पहुंचा तो अनाचक उसने डिवाइडर क्रास कर रांग साइड में ट्रक दौड़ा दिया। ऐसे में सामने से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारते हुए ट्रक ने साथ में चल रही कार और बाइक सवारों को कुचलते हुए पलट गया।

    हादसे में बाइक सवार कोहंड गांव निवासी संजीव (45) और घरौंडा निवासी विशाल (42) और कार में सवार अलीगढ़ निवासी पिता पुत्र बलबीर (52) और पुत्र भुवन (20) की मौके पर ही मौत हो गई। बलबीर की अलीगढ़ में कृषि यंत्र बनाने की फैक्ट्री है, वे फैक्ट्री के काम से लुधियाना जा रहे थे।

    उनका बेटा इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहा था। हादसे के बाद पंजाब रोडवेज की बस भी क्षतिग्रस्त हो गई और टक्कर के बाद कई सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।

    हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शवों को बाहर निकालने में मशक्त की। इस दौरान क्रेन को बुलाकर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। वहीं, ट्रक चालक को भी लोगों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

    फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, घरौंडा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

    इंस्पेक्टर दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। क्रेन की मदद से कार को निकाला ट्रक के नीचे थे हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक दिल्ली नंबर सियाज कार के ऊपर पलट गया था। इसमें अलीगढ़ निवासी पिता पुत्र सवार थे।

    पुलिस ने दो क्रेनों को बुलाया और उसकी मदद से पहले ट्रक के नीचे सक कार को निकाला और फिर कार से पिता पुत्र को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही पिता पुत्र को कार से बाहर निकाला गया।