करनाल में छात्राओं के साथ अभद्र टिप्पणी से नाराज हुए ग्रामीण, स्कूल न भेजने का लिया निर्णय; पुलिस की समझाइश पर माने
मूनक के गांव शेखुपुरा में मंचूरी गांव की छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। असंध थाना प्रभारी ने स्कूल पहुंचकर सुरक्षा का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

संवाद सूत्र, मूनक। गांव शेखुपुरा के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंचूरी गांव की लड़कियां व लड़के पढ़ने के लिए जाते हैं। शेखुपुरा गांव के युवकों द्वारा मंचूरी गांव की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है।
यह मामला पुलिस संज्ञान पर भी आ चुका है। असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह ने स्कूल में जाकर बच्चों से भी बातचीत की और ग्रामीणों को भी आश्वासन दिया कि स्कूल समय में दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहेगी।
मंचूरी गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव के सैकड़ों बच्चे शेखुपुरा गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते हैं। स्कूल में जाते समय शेखुपुरा गांव के युवक उनकी बेटियों पर टिप्पणी करते हैं।
इस बारे में बच्चियों ने उन्हें बताया था। इस मामले को लेकर वह गांव के सरपंच के साथ स्कूल में पहुंचे तो वहां पर स्कूल के प्रिंसिपल व एक अध्यापक ने बात ही नहीं सुनी और न की कोई कार्रवाई की।
इस कारण उनके रोष बढ़ गया और उन्होंने गांव में पंचायत कर निर्णय लिया कि वह अपने बच्चों को शेखुपुरा गांव में पढ़ने के लिए नहीं भेजेंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के पास पहुंची। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी व असंध थाना प्रभारी पहले गांव में पहुंची और फिर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापक का तबादला कर दिया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चियों को कोई परेशान करता है तो उसकी शिकायत पुलिस को दें पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।