कुरुक्षेत्र में गाय के साथ घिनौनी हरकत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र के लाडवा में एक व्यक्ति को गाय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद आरोपी परविंद्र की पहचान हुई। गौ रक्षक सेवा दल को सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

संवाद सहयोगी, लाडवा (कुरुक्षेत्र)। गाय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान परविंद्र नामक युवक के रूप में हुई है।
वैसे तो यह मामला तीन दिन पुराना बताया जाता है, लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव में बने बस अड्डा के नजदीक डेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को दुकानदार चेक कर रहा था तो कैमरे में एक व्यक्ति गाय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिया।
इसकी जानकारी दुकानदार ने अपने आसपास के दुकानदारों को दी और दुकानदारों से यह मामला गांव तक पहुंच गया। दुकान में लगे कैमरे में जो व्यक्ति गाय के साथ आपत्तिजनक कार्य करता नजर आ रहा है वह व्यक्ति उसी गांव का रहने वाला पाया गया।
मामला गौ रक्षक सेवा दल और लाडवा पुलिस तक पहुंच गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
लाडवा पुलिस ने इस मामले में नारायण की शिकायत पर आरोपित परविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित का मेडिकल करवाकर न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।