Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: कुरुक्षेत्र में फर्नीचर कारखाने में लगी आग, सारा सामान जलकर राख; लाखों का नुकसान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:38 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र के झांसा रोड पर एक फर्नीचर कारखाने और लकड़ी के गोदाम में सुबह 4 बजे आग लग गई। आग में लकड़ी फर्नीचर मशीनें एक मोटरसाइकिल और एक गाय जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

    Hero Image
    फर्नीचर के कारखाने और लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। झांसा रोड स्थित एक फर्नीचर के कारखाने और लकड़ी के गोदाम में  बुधवार सुबह करीब चार बजे आग लग गई। जानकारी के अनुसार गोदाम में रखी गई लकड़ी, तैयार किया गया फर्नीचर, मशीनें और एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। गोदाम में बंधी एक गाय की भी इस हादसे में जलने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसा रोड स्थित श्री कृष्ण फर्नीचर के कारखाने में आग लग गई और देखते ही देखते यह आग भीषण आग में तब्दील हो गई। आसपास रहने वाले लोगों में इससे अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने आग लगने की सूचना गांधी नगर निवासी दुकानदार जनार्दन को दी।

    सूचना मिलते ही जनार्दन मौके पर पहुंचा और पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पा सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया या। बताया जा रहा है कि कारखाने और गोदाम में रखा सारा सामान इस आग में जलकर राख हो गया।