Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने पर हंगामा, डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

    Updated: Sun, 16 Nov 2025 11:40 AM (IST)

    गांव मलिकपुर में बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने से ग्रामीण नाराज हैं। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और डिपो होल्डर पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड कटने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से डिपो होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।

    Hero Image

    बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने पर मलिकपुर में हंगामा।

    संवाद सहयोगी, पिहोवा। गांव मलिकपुर में बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष उत्पन्न हुआ। शनिवार को नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि बीपीएल कार्ड काटने से जरूरतमंद परिवारों, विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि वे मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। राशन कार्ड कटने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कई परिवार केवल पेंशन और बीपीएल कार्ड से मिलने वाले राशन पर निर्भर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने फैमिली आइडी में अपनी आय सुधारने के लिए आवेदन किया था, लेकिन रिकॉर्ड में उनकी आय गलत तरीके से अधिक दिखाई गई है, जिससे वे पात्र होने के बावजूद बीपीएल सूची से बाहर हो गए हैं।

    प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि डिपो होल्डर मनमानी कर रहा है और समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराता। ग्रामीणों को राशन की पर्ची कटवाने के लिए बार-बार डिपो के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि डिपो होल्डरों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सके।

    यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान मशहूर सिंह, हरी राम, इसरो देवी, सुनीता देवी, मुकेश रानी, दविंदर सिंह, शेरगिर, परविंदर सिंह और रमेश कुमार उपस्थित रहे।