Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की हत्या, सिगरेट लेने जैसे ही रुका; बदमाशों ने ताबड़तोड़ मारी सात गोली

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:18 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शराब ठेकेदार शांतनु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने नेशनल हाईवे-44 पर मीना मार्केट के पास इस वारदात को अंजाम दिया। शांतनु को सात गोलियां लगीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरानी रंजिश या शराब कारोबार से जुड़े विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है।

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मीना मार्केट में शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। जिले के शाहाबाद कस्बे में शुक्रवार रात 8:05 बजे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर मारकंडा पुल के पास स्तिथ मीना मार्केट के पास बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार शांतनु की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।

    बताया जा रहा है कि शांतनु को सात गोलियां लगीं। उसे आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना उस समय हुई जब शांतनु अपनी गाड़ी से शाहाबाद से अंबाला की ओर जा रहा था। शाहाबाद के मारकंडा पुल पार करने के बाद उसने मीना मार्केट स्थित एक दुकान से सिगरेट लेने के लिए अपनी कार रोकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी अचानक बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और आनन-फानन में उस पर फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने करीब 8 राउंड फायर किए, जिनमें से 7 गोलियां शांतनु को लगी बताई जा रही हैं।

    गोलीबारी की आवाज सुनते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाश अपनी मोटरसाइकिल को छोड़ नेशनल हाईवे की दूसरी तरफ भागे।

    दूसरी तरफ (अंबाला-दिल्ली) उन्होंने एक चालक से बंदूक की नोक पर मोटरसाइकिल लूटी और अंबाला की तरफ रोंग साइड में बाइक लेकर फरार गए। उधर राहगीरों ने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी और घायल शांतनु को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।

    एसपी पहुंचे मौके पर

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल और डीएसपी शाहाबाद राम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल पर बाइक का मुआयना कर सुराग जुटाने के प्रयास किए। इसके अलावा आसपास के लोगों और दुकानदारों से पूछताछ की।

    इसके अलावा पुलिस ने मीना मार्केट और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। उधर पुलिस की अलग-अलग टीमें अंबाला-साहा-बराड़ा की और भी निकाली गई।

    पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब बार्डर, हिमाचल बार्डर और उत्तरप्रदेश बार्डर पर चेकिंग बड़ा दी गई है और पुलिस जल्द ही हमलावरों को काबू कर लेगी। उन्होंने बताया कि आसपास के जिलों और शहरों में भी पुलिस एक्टिव है।

    शाहाबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश के लिए शहर के प्रमुख मार्गों और सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है।

    लेन-देन या पुरानी रंजिश को हो सकता है मामला

    पुलिस का कहना है कि यह वारदात किसी पुरानी रंजिश, आपराधिक लेन-देन या शराब कारोबार से जुड़े विवाद से जुडी हो सकती है। हालांकि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और विभिन्न एंगल से छानबीन की जा रही है।

    पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। शांतनु की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में भय व आक्रोश का माहौल है।