Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा को दहलाने की साजिश नाकाम! कुरुक्षेत्र में हैंड ग्रेनेड के साथ दो युवक गिरफ्तार; विदेशी गैंग से जुड़े तार

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 08:37 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पुलिस ने मंगलवार को मुर्तजापुर के पास दो युवकों को एक हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया। सीआईए टीम ने पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पर जा रहे इन युवकों को पकड़ा। इनकी पहचान संदीप और गुरविंदर के रूप में हुई है जो विदेशी गैंग से जुड़े हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।

    Hero Image
    दोनों युवकों को पकड़े खड़े पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, पिहोवा (कुरुक्षेत्र)। मंगलवार को मुर्तजापुर स्थित नेशनल हाईवे 152डी के निकट पुलिस ने दो युवकों को एक हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया। सीआईए की टीम ने इन युवकों को तब पकड़ा जब वे पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पर हैंड ग्रेनेड लेकर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार युवकों की पहचान 18 वर्षीय संदीप, निवासी अददू माजरा और 22 वर्षीय गुरविंदर, निवासी ससा पटियाला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ये युवक विदेशी गैंग के साथ जुड़े हुए हैं और उनके इशारे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

    पुलिस को कुछ दिन पहले एक धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि कुरुक्षेत्र जिले के किसी भी थाने को बम से निशाना बनाया जाएगा। इस धमकी के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में थी और अपने खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

    पुलिस ने सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक, डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह, सदर थानाध्यक्ष जगदीश और सीआईए की टीम मौके पर मौजूद थी। सीआईए स्टाफ के पुलिसकर्मियों ने युवकों से किसी भी प्रकार की जानकारी या बातचीत करने से मना कर दिया।

    जब युवकों से पूछा गया कि इस काम के बदले क्या सौदा तय हुआ था, तो पुलिसकर्मी रणधीर सिंह ने कहा कि इस बारे में साहब ही जानकारी देंगे कि सौदा कितने में तय हुआ था। पुलिस ने बरामद हैंड ग्रेनेड को देर रात डिफ्यूज कर दिया।