Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM मोदी के नेतृत्व में हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचीं सुविधाएं', CM नायब बोले- जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 सालों में हर जरूरतमंद तक सुविधाएं पहुंचाई हैं। उन्होंने कहा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचीं सुविधाएं: सीएम सैनी

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 सालों में हर जरूरतमंद के घर तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। इस सरकार ने आम जन मानस को जहन में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की और उनको अमलीजामा पहनाने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को देर सायं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भगवद्गीता सदन में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा व हरियाणा कौशल एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 के समापन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    प्रधानमंत्री के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में एक नए, मजबूत और सशक्त भारत का उदय हुआ है और अब प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगे।

    उन्होंने कहा कि 11 सालों में आमजन मानस का जीवन सरल और सुगम बना, भारतमाला के तहत देश को जोड़ने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी और उस समय की सरकार के कार्यकाल में 11वें नंबर पर होने के बावजूद भी हिचकोले खा रही थी।

    उन्होंने भाजपा नेता के बेटे एक निजी चिकित्सक की हत्या के मामले में पूछे गए सवाल पर कहा कि हत्यारोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों की संस्कृति को आत्मसात करने का मौका युवाओं को मिला है।

    इस महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अनोखा और अद्भुत ज्ञान मिला है और यह युवा गीता स्थली कुरुक्षेत्र के इतिहास और संस्कृति को अपने-अपने प्रदेश में एक ब्रांड एंबेसडर बनकर प्रचार और प्रसार करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी व भाजपा नेता सुभाष कलसाना मौजूद रहे।