सैदपुर निवासी कुश्ती कोच अमर सिंह को गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की मांग
संवाद सहयोगी मंडी अटेली खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों ने अटेली कस्बे से सटे गांव सैदप

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली: खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों ने अटेली कस्बे से सटे गांव सैदपुर निवासी कबड्डी कोच रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट अमर सिंह की उपलब्धि को देखते हुए उन्हें गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड देने की मांगी की है। कोच अमर सिंह सीआरपीएफ में 34 साल तक अपनी सेवा प्रदान कर 16 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए। उन्होंने देश का कबड्डी में गौरव प्रदान किया। वो नेता जी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स एनआईएस क्वालीफाइ है। वर्तमान में यूटचर फाइटर कबड्डी एकेडमी में गुरुग्राम में मुख्य कोच के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार दो दिसंबर 2010 को कबड्डी के बेस्ट कोच के रूप में तीन लाख प्रदान कर चुकी है। सैदपुर गांव में नौ मार्च 1951 को किसान व पहलवान जन्म लेने वाले अमर सिंह कोच मेलों से शुरूआत कर 1970 में पंजाब यूनिवर्सिटी में कुश्ती के चैंपियन बन कर प्रदेश ही नहीं देश में खासे चर्चित हुए। उसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस में 1972 में भर्ती हो कर कबड्डी में दो गोल्ड, दो सिल्वर, तीन रजत पदक हासिल करने के साथ कबड्डी के अनेक खिलाड़ियों को तैयार कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। उसके बाद नेता जी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स एनआईएस बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले कर सीआरपीएफ में कबड्डी कोच के रूप में सेवानिवृति तक से सेवा प्रदान की। कोच अमर सिंह ने बताया कि 16 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार किये, जिनमें अर्जुन अवार्डी सुंदर सिंह जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत है। दूसरे अर्जुन अवार्डी अनूप कुमार जिसे राजीव गांधी स्पोटर्स अवार्ड भी मिला। वह हरियाणा पुलिस में अपनी सेवा दे रहे है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जितेंद्र कुमार जो वर्तमान में यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात है। इसके अलावा उनके मार्गदर्शन कोच में 31 वे पटियाला में आयोजित नेशनल गेम में कबड्डी की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। वही हैदराबाद में आयोजित 32 व 33 वे नेशनल गेम में सिल्वर मेडल हासिल किया। कोच अमर सिंह के मार्गदर्शन में सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हर बार मेडल हासिल किया है। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में पांच स्वर्ण, सिल्वर तीन व पांच कांस्य पदक प्राप्त किए है। उनके द्वारा खेलों में बेस्ट कोचिग करने पर सीआरपीएफ के अर्जुन अवार्डी, ओलिपियन स्विमर डीआईजी खजान सिंह व डीआईजी दिनेश उनियाल दिल्ली स्टेट कबड्डी सचिव सुरेंद्र सिंह, प्रथम अर्जुन द्रोणाचार्य अवार्डी ई प्रसाद राव, अर्जुन अवार्डी एक्स कैप्टन इंडियन टीम व महाराजा रणजीत सिंह अवार्डी हरदीप सिंह रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस समेत अनेक खेल की हस्तियों ने कोच अमर सिंह को गुरु द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए मजबूती से खेल मंत्रालय से अनुशंसा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।