Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CET Exam देने आए 18 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत, परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही पड़ा साइलेंट अटैक

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:49 PM (IST)

    नारनौल में सीईटी की परीक्षा देने आए भिवानी जिले के 18 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा के अनुसार उसके दिल में छेद था और उसका इलाज चल रहा था। युवक का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया गया।

    Hero Image
    सीईटी का पेपर देने आए युवक की मौत

    जागरण संवाददाता, नारनौल। सीईटी की परीक्षा देने के लिये नारनौल में आये एक 18 साल के युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक भिवानी जिले का रहने वाला था। गांव सुराना के नजदीक बने परीक्षा केंद्र नारनौल में पेपर देने के बाद जैसे ही वह सेंटर से निकला। उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई अनीश ने उसे संभाला

    भिवानी जिले के खरक कलां गांव निवासी 18 वर्षीय पारस नारनौल के रेवाड़ी रोड स्थित गांव सुराना के पास बने आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में सीईटी का पेपर देने के लिए आया था। उसका पेपर शाम की शिफ्ट में था। जैसे ही वह परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकला तो उसे अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। इससे वह वहां पर रास्ते में गिर गया। उसके गिरते ही उसके साथ आए उसके भाई अनीश ने उसे संभाला।

    यह भी पढ़ें- 11वीं की छात्रा को साइलेंट अटैक! क्‍लास में पढ़ाई के दौरान हो गई मौत; यूपी के इस ज‍िले में एक महीने में दूसरा मामला

    पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंपा

    अनीश ने अन्य लोगों की मदद से पारस को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद वे सरकारी अस्पताल में गये। जहां पर डाक्टरों ने पारस को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

    मृतक के चाचा अलकेश ने बताया कि पारस के दिल में छेद था। उसका उपचार भी चल रहा था। वह पढ़ाई में होशियार था। पहली बार ही वह सीईटी की परीक्षा देने के लिए बाहर आया था। हो सकता है वह परीक्षा देकर घबरा गया हो तथा गर्मी की वजह से उसको साइलेंट हार्ट अटैक आ गया हो। उन्होंने बताया कि उसका आज अंतिम संस्कार गांव खरक कलां में किया गया।

    यह भी पढ़ें- जिंदगी बनी खेल! हैदराबाद में बैडमिंटन खेलते हुए 25 साल के युवक की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना