Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र से मिला इतना सारा सामान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    उपायुक्त मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एलिम्को द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र ने गांव कारोली में सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे 40 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह ने जरूरतमंदों को केंद्र से संपर्क करने को कहा। टीबी परियोजना के अंतर्गत 13 रोगियों को पोषण किट भी दी गई।

    Hero Image
    महेंद्रगढ़ में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नारनौल। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में एलिम्को द्वारा संचालित प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र द्वारा बुधवार को गांव कारोली में सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र की प्रभारी प्रिया चौधरी ने बताया कि दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिल, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, कमर बेल्ट, श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण निशुल्क वितरित किए गए।

    इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह ने कहा कि यदि किसी दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक को किसी भी सहायक उपकरण की आवश्यकता हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में जिला रेडक्रॉस कार्यालय स्थित प्रधानमंत्री दिव्यांग केंद्र में आकर निशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त कर सकता है।

    डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि यदि कोई दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण प्राप्त करने आता है तो वह अपना आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आए।

    इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित टीबी परियोजना के अंतर्गत टीबी समन्वयक शोभारानी के नेतृत्व में दानदाताओं द्वारा 13 टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण किट वितरित की गईं। इस अवसर पर लेखा लिपिक ओम प्रकाश, ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार, लेखाकार संदीप, रेडक्रॉस से अभय सिंह के अलावा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।