Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Accident News: मंडी में अटेली-सीहमा मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:38 PM (IST)

    अटेली-सीहमा मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए साथ ही दो बकरियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो का बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और चालक को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टला

    संवाद सूत्र, मंडी अटेली। अटेली-सीहमा मार्ग पर खोड़ मोड़ पर हरियाणा रोडवेज बस शनिवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलटने से गाड़िया लोहारों की झोपड़ियों में घुसने से एक महिला व उसका बेटा घायल हो गया, जबकि वहां दो बकरियों की मौत हो गई। बस अनियंत्रित हो कर लोहारों की झुग्गियों में पेड़ से टकरा कर रूक गई। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल डिपो का रोडवेज बस चालक शराब के नशे में बताया जाता है। हादसे के समय बस में सवारिया नहीं थी, केवल चालक ही था। अटेली पुलिस सूचना पा कर घटनास्थल पर पहुंच कर बस व चालक को अपने कब्जे में लेकर उसका मेडिकल करवाने के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

    रोडवेज बस को नारनौल से कालका जाना था, लेकिन चालक सुरेहली का अनिल शराब के नशे में होने के कारण बस को अटेली बस स्टैंड पर सवारियों को उतार दिया। बस चालक रोडवेज बस को जबरदस्ती सीहमा की तरफ लेकर चला गया। इसके बाद खोड़ मोड पर यह हादसा हो गया।

    इस हादसें में 27 वर्षीय लोहार कालूराम व उसकी माता नैनी घायल हो गई। कालूराम के पैर टूट गये। झुग्गी में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। एंबुलेंस पहले कांटी-खेड़ी की तरफ गई, लेकिन दुर्घटना खोड़ मोड पर होने पर वहां पहुंच कर घायल को नारनौल में पहुंचाया।

    चालक किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज में कार्यरत है। थाना प्रभारी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है। परिचालक पवन कुमार ने बताया कि नारनौल बस स्टैंड से सवारियों को बैठाकर रेवाड़ी होते हुए कालका जाना था, लेकिन बस चालक की हरकतों के कारण बस को अटेली स्टैंड पर ही उतार दिया। बस सवारियों से भरी हुई थी। इसके बाद सीहमा की ओर ले गया और यह हादसा हो गया।