Raid in Mahendragarh: अस्पताल पर छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, हिरासत में फर्जी डॉक्टर
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सीएम फ्लाइंग ने खुडाना गांव के एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। शिकायतें मिलने पर की गई इस कार्रवाई में श्यामवीर नामक एक व्यक्ति मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया जिसके पास कोई वैध डिग्री या पंजीकरण नहीं था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। अस्पताल को सील किया जा सकता है।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में लगातार मिल रहे झोला छाप चिकित्सकों की शिकायत को लेकर सीएम फ्लाइंग ने गांव खुडाना में एक निजी अस्पताल पर छापेमारी की।
इस दौरान सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के निरीक्षक राजेश कुमार की अगवाई में एवं गुप्तचर विभाग नारनौल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनजीत सिंह एसडीओकृषि विभाग नारनौल, डॉक्टर पंकज स्वास्थ्य विभाग नारनौल व डॉ. सुमन आयुर्वेद अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
गांव खुडाना स्थित शिवम अस्पताल की टीम ने जांच की। इस दौरान यहां पर श्यामवीर डॉक्टर का कार्य करता हुआ पाया गया और मरीजों का इलाज भी कर रहा था। जब टीम द्वारा उससे अस्पताल के दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा।
बताया गया कि आरोपी के पास अस्पताल से संबंधित कोई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया और न ही कोई वैध डिप्लोमा डिग्री पाई गई। मौके पर पुलिस पहुंची और अस्पताल संचालक को राउंडअप किया गया। अभी तक इस पर स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के पास भारी मात्रा में दवाइयों का स्टाक मिला। इसके बाद मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रशांत नारनौल को बुलाया गया। सीएम फ्लाइंग के सदस्यों का कहना है कि चेकिंग पूरी होने के बाद अस्पताल को सील किया जाएगा एवं फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।