Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ तेज, कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    नारनौल जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं की पहचान के लिए पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ियों में तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में पहचान पत्रों की जांच की गई और डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई।

    Hero Image
    झुग्गियों में रह रहे लोगों की गहनता से की गई जांच। जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल जिले में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को जिलेभर में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में रह रहे सभी बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित करना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने झुग्गियों में रह रहे लोगों से पूछताछ की, उनके पहचान पत्रों और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की।

    इस अभियान में पुलिस टीमों के साथ डॉग स्क्वायड भी मौजूद था। डॉग स्क्वायड की मदद से नशीले पदार्थों और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां न चल रही हों।

    सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया अभियान: एसपी

    एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा की दृष्टि से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में बाहर से आकर रह रहे सभी लोगों की पहचान सुनिश्चित होना बेहद जरूरी है। एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों और चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे लोगों, खास तौर पर किराएदारों के रूप में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं की नियमित जांच करते रहें। एसपी ने यह भी बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। - पूजा वशिष्ठ, एसपी महेंद्रगढ़