महेंद्रगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया नशा तस्कर, 8.24 ग्राम हेरोइन बरामद
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने महेंद्रगढ़ के गांव आकोदा में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जनता से नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के राज्य सरकार के अभियान को सशक्त करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रेवाड़ी यूनिट ने एक और कामयाबी हासिल की है।
यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव आकोदा में बसई रोड से एक नशा तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
यह कार्रवाई महानिदेशक ओपी सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार की गई है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश से नशा तस्करी की जड़ों को खत्म करना है।
रेवाड़ी यूनिट के प्रभारी, इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, आईपीएस व उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई।
गश्त के दौरान उप-निरीक्षक कीमती लाल और उनकी टीम को सूचना मिली कि गांव आकोदा में बसई रोड पर एक युवक हेरोइन बेचने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन मिली। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ललित ऊर्फ सोनू पुत्र सुखबीर के रूप में हुई है, जो गांव आकोदा जिला महेंद्रगढ़ का ही रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर महेंद्रगढ़ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब जांच का मुख्य फोकस इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाना है।
पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई तभी सफल होगी जब जनता सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें- Raid in Hotel: होटल में छापा पड़ते ही मच गई भगदड़, मौके से पकड़े गए युवक-युवतियां और...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।