Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली राहत, आंदोलन के दौरान इन पर दर्ज मुकदमे रद करेगी हरियाणा सरकार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। 2021-22 में हुए आंदोलन के दौरान गुरुग्राम दादरी और करनाल में दर्ज 6 ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी। फोटो: जागरण

    बलवान शर्मा, नारनौल। प्रदेश की आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों के लिए राहत भरी खबर है। महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकार करते हुए प्रदेश के तीन जिलों में दर्ज 652 मुकदमों को रद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने 2021-22 में आंदोलन के दौरान आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमों को रद करने के लिए विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास भेजा था।

    मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर गृह विभाग में भेजने का निर्णय लिया है। श्रुति चौधरी ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायकों को बड़ी राहत मिलेगी।

    आंदोलन करने के दौरान दर्ज किए गए थे मुकदमे

    उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायकों ने आंदोलन किया था। इस दौरान गुरुग्राम में 443, दादरी में 84 और करनाल में 125 मुकदमे दर्ज किए गए थे।

    दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन मुकदमो को वापस लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

    इस प्रस्ताव को गृह विभाग में भेज दिया गया है। जल्द ही आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायकों पर दर्ज मुकदमे वापस हो जाएंगे।

    इस मुद्दे पर आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायक यूनियन द्वारा समय-समय पर पुलिस में दर्ज मुकदमों को रद करवाने के लिए प्रतिवेदन दिए गए थे। अब सरकार ने इन पर सहानुभूति पूर्वक एेसे सभी मुकदमों को रद करने का विचार किया है।

    अपने मेहनताने में बढ़ोतरी की कर रही थीं मांग

    गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 में पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों ने मेहनताने में बढ़ोतरी की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किए थे।

    यह आंदोलन लंबा चला था और इसकी वजह से विभाग के कार्य में काफी बाधा आई थी। उस समय में आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में तब्दील करने के कार्य की शुरूआत की थी। दादरी, करनाल और गुरुग्राम में तो यह आंदोलन काफी उग्र हो गया था।

    इस वजह से तीनों जिलों में 652 मुकदमें दर्ज किए थे। अब ये मुकदमे रद होने हजारों आंगनबाड़ी वर्करों और सहायकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले पर दुष्यंत चौटाला ने CM नसीब सैनी पर साधा निशाना, कहा- जब से गृह विभाग संभाला है ...